टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से खेलने वाले कौन 15 खिलाड़ी होंगे इसका जवाब जानने का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री के साथ है। भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और ये इस टूर्नामेंट का पहला सीजन था, लेकिन इसके बाद से भारत एक बार भी इस टाइटल पर अपना कब्जा नहीं जमा पाया। टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा और भारत इस बार भी बड़े दावेदार के रूप में हिस्सा लेगा।
इस बार वर्ल्ड कप में खेलने वाले कुछ नाम तो पूरी तरह से सर्टेन है, लेकिन कुछ जगह के लिए कई खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। इसमें स्पिन डिपार्टमेंट भी शामिल है। इस वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों में से कितने स्पिनर होंगे ये देखने वाली बात होगी, लेकिन पिछले ट्रेंड को देखकर ऐसा लग रहा है कि 33 साल के युजवेंद्र चहल को फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका शायद ही मिले।
चहल को मौका मिलने की संभावना बेहद कम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम में चहल को शायद ही मौका मिले क्योंकि इस टीम में कुछ ऐसे स्पिनर हैं जिनका चयन तय है। इसमें पहला नाम रवींद्र जडेजा हैं और दूसरा नाम अक्षर पटेल हैं। ये दोनों स्पिन ऑलराउंडर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। 15 सदस्यों की टीम में स्पिनर के तौर पर जो तीसरा नाम है वो हैं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जो इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2024 में भी अच्छा कर रहे हैं। एक और नाम जो सामने आ रहा है वो हैं रवि बिश्नोई, लेकिन अगर जडेजा, अक्षर और कुलदीप टीम में आ जाते हैं तो फिर रवि के लिए भी मौका कम ही बनता दिख रहा है। अब इन चारों के बाद चहल का नंबर आ सकता है जो रेस में काफी पीछे दिख रहे हैं।
टी20आई में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम
युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है और वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चहल ने अब तक भारत के लिए 80 टी20आई मैचों में सबसे ज्यादा 96 विकेट लिए हैं। टी20आई में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी चहल के नाम पर ही है जिन्होंने एक मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चहल आईपीएल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी उनकी गेंदबाजी धारदार हो रही है। इन सारी उपलब्धियों के बावजूद चहल का टीम में शामिल किया जाना संभव नहीं दिख रहा है।
याद करते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2021 जब युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में उनका चयन तो किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब पिछले ट्रेंड को देखें तो इससे भी लगता है कि चहल को शायद ही मौका दिया जाए। वैसे भी जडेजा, अक्षर, कुलदीप, रवि बिश्नोई के बाद चहल के लिए शायद ही जगह टीम में बनती दिख रही है। इसके अलावा चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मैच 13 अगस्त 2023 को खेला था और उसके बाद से उन्हें लगातार टी20 टीम से बाहर रखा जा रहा है। ये बात भी चहल के हक में जाता हुआ नहीं दिख रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।