भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और मॉडल-डांसर धनश्री वर्मा के तलाक पर अंततः गुरुवार 20 मार्च 2025 को अदालत की मुहर लग गई। दिसंबर 2020 में शादी करने के बाद दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। पिछले ढाई साल से एक-दूसरे से अलग रहने के बाद दोनों अब कानूनी तौर पर शादी के बंधन से आजाद हो गए। मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक के मुकदमे पर अंतिम फैसला सुनाया गया। वकीलों ने बाहर आकर इसकी जानकारी दी। इस दौरान युजवेंद्र चहल भी उनके साथ थे। उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, उनकी टी-शर्ट पर लिखे विशेष संदेश जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

टी-शर्ट पर क्या लिखा, क्या है इसका मतलब?

युजवेंद्र चहल जब बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। युजवेंद्र चहल ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। टी-शर्ट पर लिखा था, ‘Be Your Own Sugar Daddy’. ‘बी योर ओन सुगर डैडी’ का अर्थ होता है कि खुद को वित्तीय रूप से सक्षम और स्वतंत्र बनाना और अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय खुद पर निर्भर रहना।

क्या धनश्री पर कटाक्ष करने के लिए चहल ने पहनी ऐसी टी-शर्ट?

नेटिजंस के अनुसार, शायद यह विशेष संदेश धनश्री वर्मा के लिए होना चाहिए। युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद धनश्री को कुल 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। इसके अलावा दोनों पिछले ढाई साल से एक दूसरे से अलग रह रहे थे, इसलिए कहा जा रहा है कि इस संदेश के पीछे कोई वित्तीय पहलू है। वर्तमान में इस बात पर चर्चा चल रही है कि इस संदेश का अर्थ यह है कि यदि आपकी कुछ काल्पनिक आवश्यकताएं हैं, तो आपको उन्हें पूरा करने के लिए पर्याप्त धन अर्जित करना चाहिए, न कि दूसरों पर बोझ डालना चाहिए या उन्हें परेशान करना चाहिए।

किनके लिए इस्तेमाल होता है ‘शुगर डैडी’ वाला टर्म?

वैसे ‘शुगर डैडी’ टर्म का इस्तेमाल उस पुरुष के लिए किया जाता है, जो किसी युवा लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशन में होता है और उसे वित्तीय मदद भी देता है। यह संबंध अक्सर आपसी तालमेल पर टिका होता है, जिसमें ‘शुगर डैडी’ आर्थिक रूप से मजबूत होता है और बदले में उसे अपनी यंग पार्टनर से कंपनी, दोस्ती या कभी-कभी भावानात्मक या शारीरिक संतुष्टि मिलती है। यह रिश्ता नॉर्मल रोमांटिक रिलेशनशिप से अलग होता है, क्योंकि इसमें पैसा और भावनात्मक संबंध के बीच क्लियर बैलेंस होता है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा बांद्रा स्थित पारिवारिक अदालत में पेश हुए। भारतीय क्रिकेटर के वकील नितिन गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक अदालत ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा द्वारा आपसी सहमति से तलाक के लिए दायर संयुक्त याचिका पर फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि पक्षों ने सहमति की शर्तों का पालन किया है। नितिन गुप्ता ने कहा, ‘पारिवारिक अदालत ने चहल और वर्मा द्वारा आपसी सहमति से तलाक की मांग वाली संयुक्त याचिका को स्वीकार कर लिया है।’

2 साल भी नहीं चली चहल-धनश्री की शादी?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। उनकी याचिका के अनुसार, वे जून 2022 में अलग हो गए। उन्होंने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए पारिवारिक अदालत में एक संयुक्त याचिका दायर की। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को फैमिली कोर्ट से अनुरोध किया कि वह गुरुवार 20 मार्च 2025 तक तलाक की याचिका पर फैसला करे। इस तथ्य पर विचार करते हुए कि चहल बाद में उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

कोर्ट ने माफ कर दिया कूलिंग ऑफ पीरियड

आईपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होने वाला है। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक की याचिका दायर करने के बाद हर जोड़े के लिए 6 महीने के कूलिंग पीरियड को भी माफ कर दिया। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने हाई कोर्ट के समक्ष एक संयुक्त याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि उनके मामले में कूलिंग पीरियड को माफ किया जाए क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है।