टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। चहल सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार पहल के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। मैदान पर तो चहल की गेंदबाजी के सभी दीवाने हैं ही लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से वो एक्टिव रहते हैं फैंस उसे भी खासा पसंद करते हैं। एक बार फिर अपने इसी अंदाज से वो चर्चा में हैं जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को ट्रोल कर दिया है।
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान क्विंटन डिकॉक की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो मैदान पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए चहल ने लिखा है- क्विनी भाई आपसे ना हो पाएगा। दरअसल, यह तस्वीर बिल्कुल वैसी ही है, जैसी वर्ल्ड कप के दौरान युजवेंद्र चहल की थी। युजवेंद्र चहल की तस्वीर वर्ल्ड कप के दौरान भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान की थी। इस मैच में चहल को आराम देकर रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था।
Quiny bhai aapse na ho paayega pic.twitter.com/gCaNKftUr1
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 5, 2019
इसको लेकर यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं और क्विंटन को सलाह दे रहे हैं कि आप हमारे चहल को कॉपी न करिए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने दोनों ही पारियों में शानदार शतक जड़ा है और वहीं मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा है। भारत ने मेहमान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 396 रनों का टारगेट दिया है।