दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड 19 महामारी से अब तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच चुकी है। यह बीमारी भारत में अब तक 590 लोगों की जान ले चुका है। इस वायरस से निपटने के लिए दुनिया के 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं। यही वजह है कि सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर लगाम लगी हुई है। खिलाड़ी अपने घर में ही कैद हैं। हालांकि, वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार देर शाम सुरेश रैना और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। दोनों ने एक दूसरे से सवाल जवाब किए। इस दौरान कुछ ऐसी चीजें सामने आईं, जो पाठकों ने शायद ही कभी पढ़ी या सुनी होंगी। इसी दौरान रैना ने चहल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े सवाल भी पूछे। रैना ने चहल से पूछा कि स्टार क्रिकेटरों के होने के बावजूद आखिर रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर (आरसीबी) अब तक आईपीएल की ट्रॉफी क्यों नहीं जीत पाई है। इस पर चहल ने जो जवाब दिया वह वाकई चौंकाने वाला था।
रैना ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि आरसीबी की टीम हमेशा से बहुत स्ट्रॉन्ग रही है। क्वालिटी टीम रही है। हर टीम तुम लोगों से डरी रहती थी कि आरसीबी कुछ भी कर सकती है। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हम (चेन्नई सुपरकिंग्स) आरसीबी से हारे थे। रॉस टेलर और विराट कोहली की पार्टनरशिप हुई थी। लेकिन इतने साल हो गए, इसके बावजूद तुम्हें क्या लगता है कि आरसीबी फाइनल क्यों नहीं जीत पाती है। तुम्हें कहां कमी लगती है।’
इस पर चहल ने कहा, ‘मुझे 6 साल हुआ है। जो मैंने देखा है उसके मुताबिक मुझे लगता है कि बैटिंग में हम तो हमेशा बढ़िया करते हैं। आप यदि आंकड़े देखेंगे तो हमने बल्लेबाजी 85 फीसदी अच्छा किया ही है। हां मुझे लगता है कि डेथ ओवरों में हम थोड़ा कमजोर पड़ जाते हैं। आखिरी के जो 2-3 ओवर होते हैं, उसमें काफी मैच हमने गंवाए हैं। हमें लगा कि वे मैच हाथ से निकल गए।’ इस पर रैना ने पूछा, ‘डेथ ओवर में फेल होने का कारण क्या है?’ चहल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यंग लड़के ज्यादा हैं टीम में।’

