युजवेंद्र चहल न सिर्फ अपनी गुगली से बल्कि हाजिरजवाबी से भी फैंस को दोनों हाथों से ताली बजाने को मजबूर कर देते हैं। इसका हालिया उदाहरण उन्होंने एक टीवी शो के दौरान भी पेश किया। चहल जी टीवी नेटवर्क के ‘Zing’ चैनल पर ‘Game On’ शो का हिस्सा बने। यह शो इसी साल 25 जनवरी से शुरू हुआ है। इसका हर शनिवार और रविवार को ‘Zing’ पर शाम 7 बजे प्रसारण होता है। यह Zee5 पर भी स्ट्रीम होता है। इसे अभिनेता-एंकर करण वाही होस्ट करते हैं। इस शो में क्रिकेटरों को अपनी हाजिरजवाबी और इंटरनेटेनिंग बातचीत से दर्शकों का मनोरंजन करते देखा जा सकता है। यह एक गेम चैट शो है। सवाल का उत्तर देने पर पॉइंट मिलते हैं। उससे तय होता है कि किसने बाजी मारी।
शनिवार शाम के शो में करण वाही के मेहमान थे युजवेंद्र चहल। चहल ने करण वाही के सवालों का ऐसा जवाब दिया, कि वे निरुत्तर हो गए। शो में टीवी एक्टर और सिंगर सुयश राय भी मौजूद थे। सुयश ने बताया कि चहल उनके छोटे भाई जैसे हैं। सुयश मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
चहल ने शो देख रहे दर्शकों को अपने मजाकिया चुटकुलों और हरकतों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। शो के दौरान चहल और सुयश के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। उन दोनों के नॉन स्टॉप मजाक ने जाहिर तौर पर शो की टीआरपी भी बढ़ा दी होगी। इस दौरान दोनों ने बताया कि वे कैसे एक दूसरे पर गर्व करते हैं और हमेशा एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं।
सुयश ने शो में ड्रीम प्लाट ट्विस्ट के दौरान वाही को बताया, ‘चहल मेरे छोटे भाई जैसा है। हम सबने यू ऑलशो (तुमने भी) बचपन में मिलकर एक सपना देखा था हीरो इंडिया को रिप्रेजेंट करने का।’ इस पर चहल ने बीच में ही बोल दिया, ‘कि मैं बेस्ट डीजे (DJ) बनूं और जो मैं बना शादी में।’ इतना कहकर वे जोर से हंसने लगे। युजी की गुगली की दौरान वाही ने उनसे सवाल किया, ‘तू जिम गया क्यों था?’
इस पर चहल ने उल्टा वाही से सवाल दाग दिया, ‘आप किसलिए जिम जाते हैं।’ वाही बोले, ‘मैं वहां ताड़ने जाता हूं।’ चहल ने पूछा, ‘किसे ताड़ने जाते हो?’ वाही ने कहा, ‘दूसरों को, एक्सरसाइज करते हुए देखकर थोड़ी मोटिवेशन मिलती है।’ इस पर चहल ने कहा, ‘मैं पसीना साफ करने जाता हूं, लोगों का वहां पर।’ उनका इतना कहना था कि हंसी के फव्वारे फूट पड़े।