बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राजकोट में चहल के गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने एक बार फिर से बीच के ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित की है। नागपुर के आखिरी मुकाबले में भी कप्तान को उनसे धारदार गेंदबाजी की दरकार है।
रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा कि यह काफी नयी टीम है लेकिन पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है। राजकोट के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक ही ओवर में मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार का विकेट चटकाकर बांग्लादेश की रनगति को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी।
चहल जानता है कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है और वह यह भी जानता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है। वह खेल में हमेशा बल्लेबाज से आगे रहना चाहता है। इस कारण से किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वह इसे अच्छी तरह समझ चुका है। उसके पास विविधता और कौशल की कमी नहीं है। बता दें कि चहल और कुलदीप की जोड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)