टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो उनके चर्चित शो चहल टीवी पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें अलग-अलग तरह से समझाया है। मसलन, महिला क्रिकेट टीम की समृति मंधाना उन्हें अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा बताती हैं तो टीममेट शमी ने उन्हें नटखट की संज्ञा दे रखी है। हालांकि चहल को लगता है कि वो बेहद शर्मीले हैं और फनी इंसान हैं। इसके साथ ही चहल ने इस बात का भी खुलासा किया आखिर वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कैसे वक्त बिताते हैं और फिल्म जगत में उन्हें कौन बिंदास लगता है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबरों की मानें तो चह ने बताया कि मैं अक्सर मैदान पर जब कोई दिक्कत महसूस करता हूं तो सीनियर खिलाड़ियों की मदद लेता हूं। वहीं, चहल ने बताया कि मैं और एमएस धोनी कभी-कभी साथ में PUBG का भी आनंद उठाते हैं। उन्होंने बताया कि डिनर से पहले दो घंटे कभी-कभी इस गेम का मजा ले लेते हैं। इसके साथ ही यूजी ने चहल टीवी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अस्कर टीम बस में यूं ही साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करता था। उसमें मैने कहा कि चहल टीवी पर आपका स्वागत है और लोगों को ये नाम काफी पसंद आया और फिर बस चल पड़ा।

वैसे तो खिलाड़ी ही कई लोगों के लिए स्टाइल आइकॉन होते हैं, लेकिन चहल ने बताया कि उन्हें एक्टर रणवीर सिंह काफी बिंदास लगते हैं। चहल ने बताया कि वो कभी नहीं छिपाते कि वो क्या करने जा रहे हैं। मैं उनकी फिल्में काफी पसंद करता हूं। वहीं, आगामी विश्वकप के बारे में जिक्र करते हुए चहल ने कहा कि ये मेरा पहले वर्ल्ड कप होगा, इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इससे पहले 24 फरवरी से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मैच और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।