Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। इन दोनों के एक करीबी सूत्र के मुताबिक इस कपल के अलग होने की खबरें सच हैं। इनके बीच होने वाले तलाक को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्र का कहना है कि ये तय है और सारी प्रक्रिया पूरी होने में कुछ वक्त लगेगा।

चहल-धनश्री ले रहे हैं तलाक

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि तलाक की बात पूरी तरह से सच है और इसे आधिकारिक होने में बस कुछ ही समय बाकी है। उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह साफ है कि इस जोड़े ने अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया है। गौरतलब है कि तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा इस जोड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी अपनी साथ वाली तस्वीरें भी हटा दी हैं। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी।

चहल के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो वह फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 मैच उसी साल अगस्त में खेला था। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट खासकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रीलिज कर दिया था, लेकिन उन्हें इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा था।

इस स्टार स्पिनर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह श्रेयस अय्यर के साथ खेलेंगे। चहल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें पंजाब किंग्स के साथ एक और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। उन्होंने आईपीएल में खेले 160 मैचों में 22.44 की औसत और 7.84 की इकॉनमी से 205 विकेट लिए हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौकों के साथ 16 रन कूट दिए और रोहित शर्मा व वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।