युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए साल खास रहा है। उन्होंने कुछ समय पहले ही टीम इंडिया में डेब्यू किया। नीली जर्सी पहनकर उन्होंने अपने विस्फोटक अंदाज से सभी को बहुत प्रभावित किया। हालांकि उनके मेंटॉर युवराज सिंह की उनसे कुछ अलग ही डिमांड है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी दिल की बात बयां भी की।

युवराज सिंह ने शेयर किया वीडियो

युवराज सिंह ने वीडियो शेयर किया उसमें वह अभिषेक को ट्रेनिंग कराते दिखाई दिए। युवराज अभिषेक के खिलाफ खिलाड़ी को ऑफ स्पिन डालने को कहते हैं। अभिषेक एक के बाद एक बड़े शॉट्स खेलते हैं।

युवराज सिंह ने की डिमांड

युवराज सिंह अभिषेक के शॉट्स को देखकर कहते हैं, ‘सिंगल भी ले लो महाराज।’ अभिषेक स्वीप शॉट्स की कोशिश करते हैं। वह लगातार बड़े शॉट्स खेलते हैं। युवराज वीडियो के आखिर में कहते हैं, ‘तुम नहीं सुधरोगे, बस छक्के ही मारे जाओ, नीचे मत खेलना।’ युवराज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आपको जन्मदिन बहुत मुबारक अभिषेक। उम्मीद करता हूं कि आप उतने ही सिंगल लेंगे जितनी गेंद को पार्क के बाहर मारते हैं। मेहनत करते रहे। आपका आने वाला साल शानदार रहे।’