इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवराज सिंह की लंबे समय बाद वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में चयन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मजाक का दौर चल पड़ा है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग तो टि्वटर अपने मजेदार अंदाज के चलते काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं, अब युवराज सिंह भी उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। युवराज सिंह ‘कमबैक किंग’ के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
दरअसल, युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें नेहरा और उन्हें टीम में शामिल किए जाने का मजाक उड़ाया गया है। इन दोनों की तुलना पुराने 500 और 1000 के नोट से की गई है। इस तस्वीर में युवराज और नेहरा की साथ में हैं, जिस पर लिखा गया है कि इन दोनों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लगता है कि बीसीसीआइ अब भी पुराने 500 और 1000 के नोट स्वीकार कर रही है। गौरतलब है कि सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को अमान्य करार कर दिया है। ऐसे में इन दोनों की तुलना इन नोटों से करने का मतलब ये है कि ये दोनों भी काफी पुराने हो चुके हैं मगर फिर भी चल रहे हैं। युवराज सिंह ने अपाना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन पार्क में दिसंबर 2013 में खेला था।
युवराज ने अपना मजाक उड़ा रही इस तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और लिखा है, ‘जिसने भी ये बनाया है काफी अच्छा है।’ इस बीच युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि अब वे अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करके अपनी ‘बेपरवाह क्रिकेट’ से क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। युवराज ने आज बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘यह उसके (धोनी) साथ पुराने दिनों की तरह खेलने जैसा होगा, जब हमने शुरुआत की थी। हम दोनों फिर से बेपरवाह अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे और आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे।’
