बताया जा रहा है कि क्रिकेटर युवराज सिंह ने मॉडल से एक्‍ट्रेस बनीं हेजल कीच से सगाई कर ली है। उन्‍होंने बाली (इंडोनेशिया) में एक निजी समारोह में सगाई की। खबरों के मुताबिक दोनों फरवरी में शादी करने वाले हैं। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं, लेकिन मीडिया के सामने एक-दूसरे के बारे में बोलने से बचते रहे हैं। हाल में दिल्‍ली में हरभजन सिंह और गीता बसरा की रिसेप्‍शन पार्टी में भी दोनों साथ देखे गए थे।

इससे पहले अक्‍टूबर में युवराज ने हरभजन से ट्विटर पर बातचीत के जरिए शादी के संकेत दिए थे।

😄 yes mr @harbhajan_singh from Diwali onwards I’m going to play straight see u Tom night 💃🏼🎊🎉

इस ट्वीट को पढ़कर तो यह साफ लग रहा है कि युवराज यहां इशारा कर रहे हैं कि दिवाली के बाद वह भी भज्जी की तरह शादीशुदा ग्रुप में शामिल होने जा रहे है।

कौन है हेजल कीच?

‘आ आंटे अमलापुरम’ जैसे हिट आइटम नंबर से मशहूर हुई हेजल ब्रिटिश मूल की अदाकारा हैं। सलमान खान की फिल्‍म बॉडीगार्ड में उन्‍होंने करीना कपूर की दोस्‍त की भी भूमिका निभाई थी।

yuvraj singh, yuvraj singh hazel keech, hazel keech yuvraj singh, yuvraj singh india, yuvraj singh girlfriend, yuvraj singh affair, yuvraj singh latest news, yuvraj singh news in hindi, cricket news, cricket, Bollywood, entertainment news, युवराज सिंह, हेजल कीच ,युवराज सिंह की सगाई, युवराज सिंह की शादी, क्रिकेट, खेल, बॉलीवुड, मनोरंजन

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने भी एक ट्वीट करके युवराज-हेजल के रिश्‍ते की खबरों को हवा दी थी।

 

Also Read…

फरवरी में ब्रिटिश बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करेंगे युवराज सिंह! 

मीडिया ने सब तय कर लिया तो मुझे शादी की तारीख भी बता दे: युवराज सिंह