अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन फिर से निजी जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं और गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिनमें कभी-कभी सोफी भी नजर आती रहती हैं।
शिखर धवन की ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। तस्वीर में शिखर धवन अपने हाथ में एक कटोरा लिए हुए हैं। कटोरे में गुलाब जामुन हैं। शिखर धवन गर्लफ्रेंड सोफी को गुलाब जामुन खिलाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। शिखर धवन तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘अपने गुलाब के साथ गुलाब जामुन खा रहा हूं।’
शिखर धवन की इस पोस्ट और कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया, साथ ही कमेंट सेक्शन में मजेदार तंज और और शरारती रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। जहां कुछ फैंस ने इसे ‘क्यूटेस्ट’ और ‘स्वीटनेस अलग है पाजी’ कहकर तारीफ की, वहीं कुछ ने शिखर के पुराने रिश्तों को याद दिलाते हुए हल्के-फुल्के मजाक भी किये। बहुत से यूजर्स ने उन्हें विदेशी महिला के साथ रिश्ते रखने को लेकर चेतावनी भी दे डाली। बता दें कि सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं। शिखर धवन के साथ संबंधों के कारण ही वह चर्चा में आई हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘आपका रोमांटिक अंदाज देखने के बाद पहले वाली बीबी किसी कोने में रो रही होगी।’ दूसरे ने तंज कसा, ‘आपकी लाइफ बकरे जैसी हो गई, कटना तो है ही।’ एक कमेंट में तो साफ-साफ चेतावनी थी, ‘पाजी थोड़ा संभलकर, एक्स ने लूटा, अब नेक्सट लूटेगी।’
वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘जिंदगी तो आप जी रहे हैं पाजी, हम तो सिर्फ जनगणना के लिए पैदा हुए हैं।’ कुछ फैंस ने शिखर के पुराने प्यार के अनुभवों को याद दिलाते हुए लिखा, ‘सबको वहम होता है कि उसकी वाली अलग है, शिखर भाई का फिर कटेगा… फिर से कटेगा।’