टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के बाद ब्रेक पर है। टीम के खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से ब्रेक में समय बिता रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को ब्रेक के दौरान ही बैड न्यूज मिली। जायसवाल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन का ताज छिन गया है।

रूट निकले आगे

यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे। हालांकि इंग्लैंड के जो रूट जायसवाल को पछाड़ कर नंबर वन बन गए हैं। रूट ने गुरुवार को ओल्ड ट्रैफड में श्रीलंका के खिलाफ 42 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ वह वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। रूट ने 14 मैचों की 24 पारियों में 48.40 के औसत से 1065 रन बनाए हैं। रूट इस सर्कल में पांच अर्धशतक और तीन शतक जमा चुके हैं।

जायसवाल के पास अब भी मौका

जायसवाल की बात करें तो उन्होंने डब्ल्यूटीसी के इस साइकिल में नौ मैच खेले हैं। उन्होंने 16 पारियों में 68.53 के औसत से 1028 रन बनाए है। जायसावल ने दो दोहरे शतक, एक शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना टॉप स्थान फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।

रूट ने बनाए 42 रन

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में ओली पोप के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ अहम साझेदारी की। रूट को असित फर्नाडों ने पवेलियन भेजा। भर्नाडों की गेंद पर रूट ने गुड लेंथ गेंद डाली जो बल्ले के किनारे पर लगी। चांदीमल ने जमीन से थोड़ा ऊपर ही गेंद को लपका को रूट को पवेलियन भेजा।

जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका

रूट के बाद अब इंग्लैंड में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। रूट ने 144 टेस्ट मैचों में 12609 रन बनाए हैं। वह 404 रन बनाते ही एलिस्टर कुक से आगे निकल जाएंगे। कुक ने 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं। रूट के बाद डब्ल्यूटीसी में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का भी मौका है।