यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ भारत में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में ही यशस्वी ने अपने प्रदर्शन के दम पर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी की जो सबसे खास बात सामने आई है वह ये कि सिर्फ 22 साल की उम्र में उनमें कितनी मैच्योरिटी है साथ ही उनमें बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का पूरा दमखम मौजूद है।
861 में से 510 रन सिर्फ बाउंड्री से जुटाए
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यानी विशाखापत्तनम में उन्होंने 209 रन की पारी टीम के लिए खेली और टीम की जीत में बडी भूमिका निभाई। इसके बाद राजकोट टेस्ट में भी उन्होंने नाबाद 214 रन की पारी खेली और टीम की जीत में उनका रोल भी अहम रहा। राजकोट टेस्ट में खेली अपनी नाबाद पारी के दम पर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में यशस्वी ने सिर्फ 7 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 861 रन ठोक दिए हैं। इसमें उन्होंने दो दोहरा शतक और एक शतकीय पारी खेली है। कमाल की बात यह है कि उन्होने अब तक जो 861 रन बनाए हैं उसमें सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही उन्होंने 510 रन जुटाए हैं।
90 चौके और 25 छक्के लगा चुके हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में 71.75 की शानदार औसत के साथ 861 रन बनाए हैं और उसमें से 510 रन बाउंड्री के जरिए आए हैं। यानी उन्होंने 351 रन ही सिंगल, डबल या फिर तीन रन से हासिल किए हैं। जायसवाल ने अब तक 1248 गेंदों का सामना किया है और इसमें उन्होंने 90 चौके और 25 छक्के जड़े हैं। इससे जाहिर होता है कि टेस्ट में भी वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और रन के लिए वह कितने भूखे हैं। यशस्वी ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में ही 22 छक्के लगा दिए हैं।