आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने दांव खेला। इसमें दुनिया भर के कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला और उनपर पैसों की बारिश हुई। लेकिन, इस बीच जिस एक नाम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वह था 19 साल के यशस्वी जायसवाल का। इस युवा बल्लेबाज ने हाल के दिनों में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस खिलाड़ी पर 2.4 करोड़ रुपये का दांव खेला है। यशस्वी का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था।

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोची है। ऐसी ही कहानी इस युवा खिलाड़ी की भी है। आईपीएल नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए यशस्वी ने बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर के पुराने वीडियो देखकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किया और अपनी तैयारी करते थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए यशस्वी ने बताया कि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मुझे उनसे मिलने का मौका मिला है उनसे एक मुलाकात ही आपके लिए बड़ी प्रेरणा होती है।

एक वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मैने सचिन से पूछा था कि सर बड़े मैचों के लिए किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को आज में ही रहना चाहिए। पिछले मैच में जो भी हुआ हो उसे भूल जाना चाहिए। बता दें कि यशस्वी जायसवाल का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है और उन्होंने सड़क किनारे गोलगप्पे बेचकर दिन काटे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर उन्होंने धमाल मचाया था।