India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं कोई न कोई कीर्तिमान जरूर गढ़ देतें हैं, उनकी बल्लेबाजी के दीवानों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। उनके खेलने के अंदाज और रनों की भूख की प्रशंसा केवल क्रिकेट जगत या फिर क्रिकेट प्रेमियों तक ही नहीं सिमटी है बल्कि खेल जगत में थोड़ी सी भी रुचि रखने वाला शख्स इस खिलाड़ी की प्रतिभा का दीवाना है। ऐसे में उनके प्रशंसकों की लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया है जो WWE का जाना-माना नाम है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबलों में तीन शतक जड़कर विराट ने पूरी दुनिया में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा, जिसकी तारीफ में ब्रॉक लैसनर के वकील पॉल हेमन ने भी कसीदे पढ़े।
बता दें कि पॉल हेमन का नाम कोई अनसुना नाम नहीं है WWE के सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की तारीफ करने के कारण हेमन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि विराट प्रदर्शन देखने के बाद हेमन ने कोहली की जमकर तारीफ की और जिस अंदाज में वो लैसनर की तारीफ करते हैं उसी अंदाज में उन्होंने विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए Eat,sleep, hit, repeat जैसे अपने प्रचलित शब्दों का इस्तेमाल किया।

वहीं, एक ट्वीट के जवाब में पॉल ने मजेदार ढंग से लिखा कि अगर किंग कोहली को ब्रॉक लैसनर कहलाना है तो फिर उन्हें पॉल हेमन को अपना वकील नियुक्त करना होगा। बता दें कि लंबे समय से लैसनर के वकील के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हेमन ट्विटर पर कप्तान कोहली को फॉलो करते हैं। ऐसे में वो विराट कोहली के प्रदर्शन से वाकिफ भी रहते हैं। गौरतलब है कि भारत-विंडीज के बीच 5 वनडे मुकाबलों का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं कप्तान कोहली इस मुकाबले में भी नए कीर्तिमान गढ़ सकते हैं। वहीं सीरीज बराबरी पर लाने के लिहाज से यह मुकाबला मेहमान टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है।


