भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सोमवार (13 अक्टूबर) को जीतकर सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिक में इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर ही है। ऑस्ट्रेलिया पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम को जीत से 12 अंक मिले। इससे उसके 7 मैच में 4 जीत के साथ 52 अंक हो गए, लेकिन पीसीटी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से पीछे है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में जीत से पहले भारत का पीसीटी 55.56 था। अब उसका पीसीटी 61.90 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 है। उसने साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका ने 2 मैच में एक जीत दर्ज की है। एक मैच ड्रॉ रहा है। उसका 66.67 पीसीटी है। ऐसे में भारत तीसरे नंबर पर है। उसने इंग्लैंड दौरे पर 2 जीत और 2 हार दर्ज की थी।

वेस्टइंडीज खाता खुला नहीं है

इंग्लैंड 43.33 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है। बांग्लादेश 2 मैच में 1 हार और 1 ड्रॉ के कारण 16.67 पीसीटी के साथ पांचवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज खाता नहीं खुला है। न्यजीलैंड इस साइकल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेली है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में टेस्ट मैच जारी है। यह दोनों का इस साइकल में पहला मैच है। साउथ अफ्रीका डिफेंडिंग चैंपियन है।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

पोजिशनटीममैचजीतहारड्रॉबेनतीजाअंकपीसीटी
1ऑस्ट्रेलिया3300036100,000
2श्रीलंका210101666.67
3भारत7421062 61.90
4इंग्लैंड522102643.33
5बांग्लादेश20110416.67
6वेस्टइंडीज5050000
न्यूजीलैंड
पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका