इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया 19 सितंबर से अपने घरेलू टेस्ट सत्र की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम 10 टेस्ट मैच खेलेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए सभी मुकाबले अहम होने वाले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 68.52 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है और टीम इंडिया जुलाई 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक है।

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

भारत को फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए 58.8 फीसदी जीत प्रतिशत की जरूरत होगी और टीम इंडिया को अपना जीत प्रतिशत 60 से ऊपर रखने के लिए अभी 63 अंक की और जरूरत है। अगले 10 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम अगर 5 मैच जीत जाता है और एक मैच ड्रॉ खेलता है तो उसे ये अंक प्राप्त हो सकते हैं। वहीं भारत अगर 6 मैच जीत जाता है तो उसकी जीत का प्रतिशत 64.03 होगा जबकि अभी की जीत प्रतिशत यानी 68.52 के स्कोर को बनाए रखने के लिए उसे 7 जीत की आवश्यकता होगी। वहीं भारतीय टीम अगर अपना बेस्ट प्रदर्शन करती रही तो वो 85.09 जीत फीसदी के साथ इस साइकल (2023-25) का समापन कर सकता है।

भारत को खेलने हैं 10 टेस्ट मैच

मौजूदा WTC साइकल में भारत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और नौ मैचों में से छह में जीत हासिल करके शीर्ष स्थान पर है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर की थी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दूसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका में कड़ी चुनौती का सामना किया था और पहला मैच गंवाने के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से जीता था और शीर्ष पर पहुंच गया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को खेलने हैं 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत को अब आगे 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें उसे बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और फिर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत को सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और कंगारू टीम फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है। इस टेस्ट सीरीज के नजीते से तय हो सकता है कि कौन दो टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली है। भारत ने हालांकि पिछले दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उनके घर में हराया है, लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।