भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य मिल सकता है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे और इस टीम का बढ़त 296 रन की हो चुकी थी। ये बढ़त बढ़ सकती है क्योंकि इस टीम के पास अभी विकेट शेष हैं। अब क्या चौथी पारी में टीम इंडिया ओवल मैदान पर इस लक्ष्य को हासिल कर पाएगी ये बड़ा सवाल है क्योंकि ओवल में पिछले 121 साल में जो सबसे बड़ा रन चेज चौथी पारी में हुआ था वो इंग्लैंड की टीम ने किया था और वो स्कोर 263 रन था।

1902 में इंग्लैंड ने किया था 263 रन चेज

1902 में यानी 121 साल पहले ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टेस्ट मैच खेला गया था उस मैच में मेजबान टीम को एक विकेट से जीत मिली थी और इस टीम ने चौथी पारी में 263 रन चेज किए थे। इसके बाद इस मैदान पर ऐसा स्कोर चेज नहीं किया जा सका है तो भारत के पास तो इससे भी बड़ा लक्ष्य होगा और क्या वो इस स्कोर को चेज करते हुए 121 साल पुराना इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

ओवल में चौथी पारी में सर्वाधिक सफल रन चेज

263 रन – 1902 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (263/9)
253 रन – 1963 में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (255/2)
242 रन – 1972 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (242/5)
225 रन – 1988 में वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (226/2)
204 रन – 1994 में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (205/2)

क्या हुआ था 121 साल पुराने उस मुकाबले में

साल 1902 यानी 121 साल पहले ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो मुकाबला खेला गया था उस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 324 रन बनाए थे। इसके जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी। फिर दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 121 रन बनाए और आउट हो गई। इसके बाद चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इस टीम ने आखिरी इनिंग में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया और एक विकेट से मैच जीत लिया था।