WTC Final: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में लॉर्ड्स में 36 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। बावुमा अपनी टीम के लिए शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन विरोधी कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर एक शॉट खेलने के प्रयास में वो मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट हो गए।
बावुमा ने पहली इनिंग में अपनी पारी के दौरान एक शानदार छक्का लगाया और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को आउट करके एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टेम्बा बावुमा ने की रोहित शर्मा की बराबरी
टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 84 गेंदों पर 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वे अब WTC फाइनल में छक्का लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में छक्का लगाया था। पहली पारी में बावुमा ने डेविड बेडिंघम के साथ 64 रन की साझेदारी भी की। वे 40वें ओवर में आउट हुए, जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने शानदार डाइविंग कैच लपका।
पैट कमिंस ने भी रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी WTC फाइनल में इतिहास रच दिया। पैट कमिंस अब क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने सबसे ज्यादा विरोधी टीम के कप्तानों को आउट किया। कमिंस ने ये महारिकॉर्ड टेम्बा बावुमा को आउट करने के बाद बनाया। एक कप्तान के तौर पर कमिंस ने अब तक 19 विरोधी कप्तानों को आउट किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड को पीछे छोड़ दिया। रिची ने बतौर कप्तान अपने करियर के दौरान 18 विरोधी टीम के कप्तानों को आउट किया था।
सबसे ज्यादा विरोधी कप्तानों को आउट करने वाले कप्तान
19 – पैट कमिंस
18 – रिची बेनाउड
15 – इमरान खान<br>15 – जेसन होल्डर
12 – गैरी सोबर्स
11 – डैनियल विटोरी
लॉर्ड्स में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले कप्तान
5/35 और 5/43 – गब्बी एलन बनाम भारत, 1936
6/101 – बॉब विलिस बनाम भारत, 1982
5/69 – डेनियल विटोरी बनाम इंग्लैंड, 2008
6/28 – पैट कमिंस बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट फाइफर
12 – इमरान खान
9 – रिची बेनाउड
9 – पैट कमिंस
8 – बिशन सिंह बेदी
7 – कर्टनी वॉल्श
7 – जेसन होल्डर