WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने कमाल की बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। स्टार्क दूसरी पारी में कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया और उनकी इस पारी के दम पर इस टीम ने 207 रन बनाए और टीम को 281 रन की लीड मिली।
स्टार्क ने 131 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कंगारू टीम की हालत खराब थी और टीम के पहले 7 विकेट 73 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। इसके बाद नौवें नंबर पर खेलने के लिए स्टार्क क्रीज पर आए और उन्होंने जरूरत के वक्त क्या कमाल की पारी खेली। स्टार्क ने पहले एलेक्स कैरी के साथ 8वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और फिर 10वें विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 59 रन की अहम साझेदारी की।
दूसरी पारी में स्टार्क ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया और नाबाद पवेलियन लौटे। स्टार्क ने दूसरी पारी में अपना अर्धशतक 131 गेंदों पर पूरा किया और इस पारी के दौरान 4 चौके भी जड़े। उन्होंने नाबाद 58 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में ये स्टार्क का 11वां अर्धशतक रहा साथ ही लॉर्ड्स में वो 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले विदेशी बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने उनका पूरा साथ निभाया।
लॉर्ड्स में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (विदेशी टीम)
69 रन – हैरी बॉयल, टुप स्कॉट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1884
69 रन – डेनिस लिली, एश्ले मैलेट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1975
64 रन – ग्रीम लेबरॉय, रवि रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, 1988
63 रन – अजीत अगरकर, आशीष नेहरा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2002
59 रन – जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025
टेस्ट में 9 नंबर या उससे नीचे सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले बैटर
8 – मिचेल स्टार्क
6 – स्टुअर्ट ब्रॉड
6 – डेनियल विटोरी
5 – माइकल होल्डिंग
5 – किरण मोरे
5 – टिम साउथी
5 – ग्रीम स्वान