भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए और इसके जबाव में टीम इंडिया की टीम पहली पारी में 296 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में कंगारू टीम को 173 रन की अहम बढ़त मिली। वहीं जब दूसरी पारी की शुरुआत हुई और डेविड वॉर्नर आउट हुए तो कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन कुर्सी पर सोते हुए नजर आए।

वॉर्नर के विकेट ने तोड़ी लाबुशेन की नींद

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए। दूसरी पारी मे डेविड वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। उन्होंने पहली पारी में 43 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ एक रन पर मो. सिराज की गेंद पर अपना कैच केएस भरत को विकेट के पीछे थमा दिया। सिराज ने वॉर्नर को दूसरी पारी में आउट करने से पहले खूब छकाया था और लगातार उन्हें बीट कर रहे थे, लेकिन आखिरकार वॉर्नर ने सिराज की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ दिया और भरत ने उनका कैच लपक लिया।

वॉर्नर दूसरी पारी में चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और वॉर्नर के आउट होने के बाद जब कैमरे का फोसक तीसरे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर गया तो वो सोते हुए नजर आए। शायद लगातार फील्डिंग करने की वजह से वो थककर कुर्सी पर सो गए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि वॉर्नर आउट हो गए हैं तो वो उठे और फिर बल्ला उठाकर बल्लेबाजी के लिए फील्ड पर तुरंत भागे। लाबुशेन के लगा कि शायद वॉर्नर और ख्वाजा लंबी बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन सिराज ने ऐसा नहीं होने दिया और उनकी नींद उस वक्त पूरी नहीं हो पाई।

सिराज के खिलाफ टेस्ट में नहीं चलता है वॉर्नर का बल्ला

टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बल्ला सिराज के खिलाफ नहीं चलता है। उन्होंने अब तक टेस्ट में सिराज के 82 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 43 रन बनाए हैं और इसमें तीन बार आउट हो चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने अब तक सिराज की गेंद पर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 14.33 की औसत से रन बनाए हैं।