WTC Final 2023, IND vs AUS: दुनिया के टॉप खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। हालांकि इस लीग के बाद भारतीय टीम को बड़े मिशन पर जाना है। मिशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। पिछली बार भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। भारत के लिए बुरी खबर ये है कि फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुका है।

मार्नस लाबुशेन ने बनाए 170 रन

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की। दुनिया का ये नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं जहां उन्होंने 207 गेंदों में नाबाद 170 रन बनाए। ये पारी उन्होंने हेडिंग्ले में खेली जो भारत से 7556 किमी दूर है। भारत के लिए लाबुशेन का फॉर्म में आना खतरे की घंटी है।

रंग में लौटे लाबुशेन

लाबुशेन यॉकशर के खिलाफ ग्लेमॉर्गन की टीम की ओर से खेल रहे थे। शनिवार को डिविजन 2 के मुकाबले उन्होंने ये पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छ्क्का लगाया। इससे पहले उन्होंने इसी टूर्नामेंट में 64 और 65 रनों की पारी खेली थी।

दिसंबर महीने से ये बल्लेबाज कोई बड़ी शतक नहीं जड़ पाया है। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी लाबुशेन केवल एक ही बार अर्धशतक जमा पाए। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से एक महीने पहले ही इस खिलाड़ी के बल्ले के सुर ही बदल गए हैं।

फॉर्म में आकर खुश हैं मार्नस लाबुशेन

लाबुशेन ने कहा, ‘काफी समय से चीजे अच्छी नहीं चल रही थी। मैंने कुछ अच्छी स्ट्रेट ड्राइव लगाई, कुछ कवर ड्राइव और मिड विकेट पर कुछ फ्लिक। मैं काफी संतुलित महसूस कर रहा हूं। मेरा बल्ला अच्छी तरह गेंद पर आ रहा था।’