लंदन के ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को सपोर्ट करने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और उनकी मंगेतर परिणीति चोपड़ा पहुंचे हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इन दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी कोई फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन parineetichopra_obsession नाम के अकाउंट से दोनों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।

पिछले महीने दोनों की हुई है सगाई

आपको बता दें कि इस कपल ने हाल ही में अपने रिश्ते को ऑफिशियल अनाउंस किया था और 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। दोनों इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सगाई होने के बाद यह दोनों अपना क्वालिटी टाइम लंदन में बिता रहे हैं। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन राघव चड्ढा और परिणीति को स्टेडियम में स्पॉट किया गया।

आईपीएल मैच में भी दिखे थे दोनों साथ

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जो फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है, उसमें एक्ट्रेस ने हरे रंग का ब्लेजर और व्हाइट ट्राउजर पहना है। परिणीति इस दौरान सनग्लास पहने हुए नजर आ रही हैं तो वहीं राघव चड्ढा ब्लू स्वेटर पहने दिख रहे हैं। राघव चड्ढा ने भी सनग्लास लगाए हुए हैं। बता दें कि राघव और परिणीति क्रिकेट के फैन हैं। दोनों को इससे पहले आईपीएल के मैच में भी साथ देखा गया था।

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति के डेटिंग की खबरें इस साल के शुरुआत में सामने आई थी। दोनों को मुबंई के एक होटल में एकसाथ स्पॉट किया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट पर भी दोनों साथ दिखे थे।