World Test Championship Final Will Be Played Between India And Australia: ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चार साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट फ्रेम में वापसी हुई है। मिचेल मार्श का नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में रखा गया है।
चोट से जूझने वाले मिचेल मार्श की कई गर्मियां निराशाजनक रही हैं। हालांकि, इस सीजन प्रथम श्रेणी में एक तेज-तर्रार शतक (तस्मानिया के खिलाफ) और हाल ही में भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल फॉर्मेट्स में प्रदर्शन ने उनकी वापसी कराई है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 19 अप्रैल 2023 की सुबह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। टीम में मिचेल मार्श के साथ मार्कस हैरिस और जोश इंगलिस को भी जगह मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में लंदन स्थित केनिंग्टन ओवल में 7 से 11 जून 2023 तक खेला जाना है।
जैसाकि अपेक्षित था, राष्ट्रीय चयन पैनल ने पिछले दो साल में लगातार प्रदर्शन के जरिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचाने वाले कोर लाइन-अप को बरकरार रखा है। इसमें डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस भी शामिल हैं।
टीम में 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज- कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श की पेस बैटरी के साथ-साथ स्पिन जोड़ी नाथन लियोन और टॉड मर्फी भी शामिल है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई की पुरुष क्रिकेट टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
19 अप्रैल को चुने गए 17 खिलाड़ी एजबेस्टन (16-20 जून) और लॉर्ड्स (28 जून-2 जुलाई) में होने वाले एशेज के पहले दो टेस्ट की तैयारी शुरू करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता आखिरी 3 एशेज टेस्ट के लिए फिर से टीम चुनेंगे।