वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाना है। इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों की तैयारी जोरशोर से चल रही है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को एशेज सीरीज से बड़ा मैच बताया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक ग्रैंड फाइनल होगा और इससे हमारी एशेज की तैयारी बिल्कुल प्रभावित नहीं होगी।

क्या कहा है नाथन लियोन ने?

एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू होगी, जिसके तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस बार एशेज का आयोजन इंग्लैंड में होगा और ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि 22 साल बाद एशेज को घर से बाहर जीता जाए। एशेज की तैयारियों को लेकर नाथन लियोन ने कहा है, “हां हम एशेज खेल रहे हैं, लेकिन उससे पहले हमारे पास एक बड़ा मैच है जिसके लिए हम तैयार हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल एक ग्रैंड फाइनल होगा।

WTC Final को लेकर भी उत्साहित रहें फैंस

नाथन लियोन ने आगे कहा है कि मैं इस बात को जानता हूं कि हर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक एशेज को लेकर ज्यादा उत्साहित है, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट को लेकर भी उन्हें उत्साहित होना चाहिए, क्योंकि यह मैच से एशेज से भी बड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हिस्सा होना रोमांचक है और इसकी धूम चारों तरफ है। बता दें कि एशेज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम यही एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

भारत दौरे पर मिली हार को भुलाना चाहेंगे- लियोन

लियोन का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के हाथों 1-2 से मिली हार का डब्ल्यूटीसी फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में जो भी हुआ उसे हम पीछे छोड़ चुके हैं। दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं और वास्तव में यह मैच एक महामुकाबला होहा।

भारत के खिलाफ नाथन लियोन के आंकड़े

आपको बता दें कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हैं और भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन उच्च दर्जे का है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नाथन लियोन ने 4 मैचों की सीरीज में 22 विकेट लिए थे। उनसे आगे जडेजा (22) और अश्विन (25) थे।

इसके अलावा नाथन लियोन का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले 26 मैचों की 47 पारियों में 116 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 9 बार पांच विकेट और दो बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।