INDIA vs AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड सही समय पर रिकवर होकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से लंदन के द ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिन 15 खिलाडि़यों का चुनाव किया है उसमें जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है।
आरसीबी को मझधार में छोड़ गए थे हेजलवुड
जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 में आरसीबी का हिस्सा थे। वह बीच सीजन में ही फिटनेस के चलते देश लौट गए थे। आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो की स्थिति का मैच खेलना था और उससे ठीक पहले ही हेजलवुड ने यह फैसला किया था। अब महज 8 दिन के अंदर हेजलवुड फिट होकर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं।
फिटनेस के कारण परेशान हैं हेजलवुड
हेजलवुड बीते दो सालों से इंजरी को लेकर काफी परेशान रहे हैं। साल 2021 के आखिर से लेकर अब तक उन्होंने केवल चार ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वह चोट के कारण ही आरसीबी के साथ ही भी देरी से जुड़े थे। यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी करेंगे। भारत के बल्लेबाजों को पैट कमिंस, स्कॉट बौलेंड और मिचेल स्टार्कके साथ इस गेंदबाज की चौकड़ी संभल कर रहना होगा।
यशस्वी जायसवाल को भी मिला मौका
आईपीएल 2023 के साथ घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तहलका मचाने के बाद 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डब्ल्यूटीसी फाइनल में बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह मिली। ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी के कारण छुट्टी मांगी थी जिस वजह से उनकी जगह जायसवाल को चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम – पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, नैथन लायन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर