भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके है और अगले पांच दिन पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है। टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बताया कि इस मुकाबले की तैयारी तो आईपएल के दौरान ही शुरू हो गई थी। उन्होंने टीम इंडिया के प्लान खुलासा किया।

आईपीएल में लाल गेंद से अभ्यास करते थे गेंदबाज

आईसीसी से बात करते हुए अक्षर पटेल कहा, ‘हम फाइनल मुकाबले के बारे में आईपीएल शुरू होने से पहले ही जानते थे इसलिए आईपीएल के दौरान भी चर्चा होती थी कि हम लाल गेंद से गेंदबाजी करेंगे। हमारे पास रेड बॉल थीं इसलिए हम उनका इस्तेमाल कर रहे थे। आप जानते हैं कि कब और कैसे खेलना है, आपके पास कितना समय है। सफेद गेंद से लाल गेंद की ओर मानसिक रूप से बदलाव करना साफ तौर पर मुश्किल होता है लेकिन हमारे पास इस बदलाव के लिए काफी समय है।’

अक्षर पटेल ने कहा-बदलाव नहीं है आसान

अक्षर ने आगे कहा, ‘हम सफेद गेंद से लाल गेंद में बदलाव कर रहे हैं। यह बदलाव वैसा ही है जैसे एसजी से ड्यूक गेंद में बदलाव करने पर होता है। आपको अपनी प्रतिभा और कौशल का इस्तेमाल करना होगा। आपको अपने प्लान को लागू करना होता है और गेंदबाजी लय हासिल करनी होती है। गेंद चाहे कोई भी हो, अगर आप सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं तो यह काम करता है।’

भारत दूसरी बार फाइनल में

अक्षर ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी उन्हें अभ्यास करने के लिए ज्यादा समय मिला। इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी क्योंकि हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है।’ भारत को पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।