WTC 2023-25: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब भारत के लिए टेस्ट और टी20 प्रारूप में भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने ये पोजीशन अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर हासिल की है और वो आने वाले वक्त में टीम इंडिया के बड़े बल्लेबाज बनने की स्थिति में देखे जा सकते हैं। यशस्वी भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हैं और टीम के लिए जमकर रन बनाते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ना सिर्फ भारतीय बल्लेबाज हैं बल्कि ओवरऑल भी पहले नंबर पर हैं, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड टूटने के करीब है। दरअसल इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी और इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में रूट उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है ऐसे में जो रूट उनसे काफी आगे निकल सकते हैं।
जायसवाल को पीछे छोड़ने के करीब हैं जो रूट
यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों की 16 पारियों में 68.53 की औसत के साथ 1028 रन बनाए हैं। यशस्वी ने अब तक इन मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 214 रन रही है। वहीं इस साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट दूसरे नंबर पर हैं।
रूट ने अब तक 13 मैचों की 23 पारियों में 48.71 की औसत के साथ 1023 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। जो रूट का बेस्ट स्कोर अब तक इस दौरान नाबाद 122 रन रहा है। अब बांग्लादेश के खिलाफ जो रूट जैसे ही 6 रन बनाएंगे वो यशस्वी जायसवाल से आगे निकल जाएंगे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे जबकि यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल- 1018 रन
जो रूट- 1023 रन
जैक क्राउली- 984 रन
उस्मान ख्वाजा- 943 रन
बेन डकलेट- 842 रन