इंग्लैंड को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भले ही जीत मिली हो, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 की अंक तालिका में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के चलते इंग्लैंड के दो अंक काटे हैं और खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया है।

2 अलग-अलग नियमों के तहत आईसीसी ने कार्रवाई

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक कटौती: इंग्लैंड पर यह अंक कटौती आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के तहत की गई है। इस नियम के अनुसार, यदि कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो प्रत्येक अधूरे ओवर पर एक अंक काटा जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट में समय सीमा को ध्यान में रखने के बावजूद इंग्लैंड ने तय ओवर पूरे नहीं किए, जिसके चलते उसके 2 अंक काटे गए।

मैच फीस में 10% कटौती: इसके अतिरिक्त, इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईसीसी आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के अनुच्छेद 2.22 के तहत दंडित किया गया है। इस नियम के अनुसार, निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर हर अधूरे ओवर के लिए 5% मैच फीस काटी जाती है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने तय समय के भीतर 2 ओवर कम फेंके। इस कारण टीम पर कुल 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

अंक तालिका में नीचे खिसका इंग्लैंड

इस पेनल्टी के बाद इंग्लैंड का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्कोर 24 से घटकर 22 अंक रह गया है। कुल 36 संभावित अंकों में से अब उसका अंक प्रतिशत (पर्सेंटाइल) 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है। इस गिरावट के चलते इंग्लैंड अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है। श्रीलंका अब इंग्लैंड से ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कप्तान बेन स्टोक्स ने मानी गलती, नहीं हुई सुनवाई

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस नियम उल्लंघन की गलती मान ली और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया। ऐसे में मामले में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह आरोप मैच के ऑन-फील्ड अंपायर पॉल रीफेल और शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड द्वारा लगाए गए थे।

World Test Championship 2025-27 Points Table (16 जुलाई 2025 की दोपहर 12:00 बजे तक अपडेट)

क्रमटीममैचजीतहारड्रॉअंक कटेकुल अंकपर्सेंटाइल
1ऑस्ट्रेलिया3300036100
2श्रीलंका210101666.67
3इंग्लैंड321022261.11
4भारत312001233.33
5बांग्लादेश20110416.67
6वेस्टइंडीज30300000.00

लॉर्ड्स टेस्ट मैच का संक्षिप्त विवरण

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबर स्कोर बनाए जिससे मुकाबला पूरी तरह संतुलित रहा। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला। भारत की शीर्ष क्रम की विफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि मुकाबला जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन रविंद्र जडेजा की अगुआई में निचले क्रम के संघर्ष ने भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। हालांकि, अंततः इंग्लैंड ने 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।