New Zealand Squad For Test Matches Against Afghanistan And Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले एकमात्र टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की। टीम में पांच स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प शामिल हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जबकि 18 और 26 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड टीम उड़ान भरेगी। ये दोनों टेस्ट ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
संतुलन बनाने के लिए कप्तान भी बाहर बैठ सकता है: गैरी स्टीड
अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम की अगुआई करेंगे। टीम में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि टॉम लैथम उप-कप्तान बने रहेंगे। हालांकि, मुख्य कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि अगर परिस्थितियों में अलग संतुलन की जरूरत पड़ती है तो कप्तान को भी एक या दो मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।
गैरी स्टीड ने कहा, ‘उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे पिचों की प्रकृति, गर्मी और आर्द्रता के कारण तेज गेंदबाजों के लिए कठिन साबित हो सकते हैं। जबकि हम परिस्थितियों के बारे में खुले दिमाग से सोच रहे हैं। हम समझते हैं कि हमारे सभी गेंदबाजी विकल्पों की अलग-अलग टेस्ट मुकाबलों में जरूरत पड़ सकती है।’
गैरी स्टीड ने कहा, ‘टिम और मैंने इस पर चर्चा की है, और इन विदेशी दौरों के दौरान तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को संतुलित करने की जरूरत है, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं, ताकि टीम को सर्वश्रेष्ठ सेवा मिल सके।’
माइकल ब्रेसवेल की 18 महीने बाद वापसी
स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल 18 महीनों में पहली बार टीम में लौटे हैं। माइकल ब्रेसवेल अकिलीज की चोट के बाद खेल से बाहर थे। फरवरी 2023 में उनकी एक अंगुली टूट गई थी। माइकल ब्रेसवेल बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल और पार्ट-टाइमर ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के साथ स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गैरी स्टीड ने कहा, ‘माइकल ब्रेसवेल को अपनी चोटों से उबरने और तीनों प्रारूपों में वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उनका हरफनमौला कौशल और बाएं हाथ के बल्लेबाज से गेंद छीनने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है, खासकर भारत और श्रीलंका में टर्निंग विकेटों पर।’
अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओ’रुर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
ये है टेस्ट मैचों का शेड्यूल
- अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट, ग्रेटर नोएडा, 9-13 सितंबर 2024
- पहला टेस्ट बनाम श्रीलंका, गॉले, 18-22 सितंबर 2024
- दूसरा टेस्ट बनाम श्रीलंका, गॉले, 26-30 सितंबर 2024
पहली बार विदेश में टेस्ट खेलेंगे विल ओ’रुर्के और बेन सियर्स
तेज गेंदबाज विल ओ’रुर्के और बेन सियर्स को पहली बार विदेशी दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय ओ’रुर्के ने अपने पहले दो टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए, जिसमें न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन देकर नौ विकेट) शामिल है। इससे पहले कमर में चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर, बेन सियर्स ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
अभी WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड वर्तमान में आईसीसी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। गैरी स्टीड ने कहा, ‘हम जानते हैं कि अगले साल इंग्लैंड में फाइनल में जगह बनाने की हमारी संभावनाओं के लिए श्रीलंका में अंक कितने महत्वपूर्ण होंगे। हमने पिछले दिसंबर में बांग्लादेश में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो टेस्ट सीरीज में से 1 में जीत हासिल की। हम इसे और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। टीम उपमहाद्वीप में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने कौशल का परीक्षण करने के लिए उत्सुक है।’