एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद कंगारू टीम की स्थिति मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में और मजबूत हो गई है। वहीं इंग्लैंड की पोजीशन में अंतर नहीं आया है लेकिन उसे नुकसान उठाना पड़ा है। अगर भारतीय टीम की बात करें तो कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम चौथे स्थान पर खिसक गई थी। ऐसे में गुवाहाटी में भारत के लिए जीत जरूरी है।

अगर ताजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। पूर्व चैंपियन टीम ने चार में से चारों मुकाबले अभी तक जीते हैं और उसका विनिंग पर्सेंट 100 प्रतिशत है। जबकि भारत को कोलकाता टेस्ट में 93 रन पर ऑल आउट करके हराने वाले अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और उसका विनिंग पर्सेंट 66.67 प्रतिश है। श्रीलंका की टीम 66.67 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम ने दो में से एक मैच जीता है और एक ड्रॉ हुआ है।

AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क ने झटके 10 विकेट, एशेज में ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई; WTC में निकले अश्विन से आगे

वहीं पर्थ टेस्ट में हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम अभी भी छठे स्थान पर है। लेकिन इस मैच में हारने के बाद उसका विनिंग पर्सेंट और ज्यादा कम हो गया है। यानी इस हार से अंग्रेजों को नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच से पहले पांच मैचों में दो-दो जीत और हार के बाद इंग्लैंड का विनिंग पर्सेंट 43.33 था लेकिन पर्थ में हार के बाद अब यह 36.11 प्रतिशत हो गया है। इस सूची में बांग्लादेश सातवें और वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड को अभी इस साइकिल में अपना पहला मैच खेलना है।

WTC Points Table, WTC 2025-27 Points Table, WTC
WTC 2025-27 Points Table (ICC)

क्या है भारत का हाल?

भारतीय टीम की बात करें तो अभी भी टीम चौथे स्थान पर है। भारत ने अभी तक इस सत्र में कुल आठ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है। भारत का विनिंग पर्सेंट 54.17 प्रतिशत है। जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान ने दो में से एक मैच जीता है और एक हारा और उसका विनिंग पर्सेंट 50 प्रतिश है। अगर भारत गुवाहाटी टेस्ट हारा तो पाकिस्तान चौथे और भारत पांचवें स्थान पर खिसक सकता है।