WTC 2025-27 Point Table: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया और इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 58 साल के बाद पहली जीत हासिल की। भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में एक-एक की बराबरी भी कर ली।

इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपना खाता भी खोला और चौथे नंबर पर आ गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ की थी, लेकिन पहले मैच में भारत को हार मिली थी। इसके बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए भारत ने अपनी जीता का खाता भी खोला।

अंकतालिका में चौथे नंबर पर भारत

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में अब तक खेले 2 मैचों में एक में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार मिली। भारत के अब 12 अंक हो गए हैं और जीत का प्रतिशत 50.00 का हो गया है। इसके साथ ही भारत चौथे नंबर पर आ गया जबकि भारत से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। इस हार से पहले इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी।

अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी पहले स्थान पर है जिसने अब तक खेले एक मैच में जीत दर्ज की है और उसकी जीत का प्रतिशत 100.00 का है जबकि उसके भी 12 अंक हैं। अंकतालिका में श्रीलंका की टीम 66.67 की जीत प्रतिशत के साथ अभी दूसरे नंबर पर है जबकि पांचवें स्थान पर इस वक्त बांग्लादेश की टीम है जिसकी जीत का प्रतिशत 16.67 है।

भारत की जीत के बाद अंकतालिका

क्रमटीममैचजीतहारड्रॉडेडअंकजीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया1100012100
2श्रीलंका210101666.67
3इंग्लैंड211001250
4भारत211001250
5बांग्लादेश20110416.67
6वेस्टइंडीज1010000