IND vs AUS: भारतीय टीम को रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर पहली बार यह चैंपियनशिप जीती। इसके साथ ही भारत का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार अब भी जारी है। इस हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरह से अपना दर्द जाहिर किया।
विराट कोहली ने लिया खामोशी का सहारा
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। कोहली ने लो जू की कोट शेयर की जिसमें लिखा, ‘खामोशी बड़ी ताकत का स्रोत है’। रवींद्र जडेजा ने ट्वीट करके कहा, ‘भारतीय फैंस का समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया। हमें उम्मीद है कि हम अच्छी तरह कमबैक करेंगे।’
अश्विन ने खिलाड़ियों के समर्थन ने किया ट्वीट
अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। यह निराशाजनक है कि हम ऐसा नहीं कर पाए लेकिन बीते दो सालों में हमने यहां तक पहुंचने के लिए जितनी कोशिश की वह शानदार थी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जो कुछ भी चल रहा है उसके बीच यह बेहद ही जरूरी है कि हम अपने साथियों की कोशिश की तारीफ करें जिन्होंने इस साइकिल के दौरान खेले, खासतौर पर हमारा सपोर्ट स्टाफ जो हर समय हमारी ताकत बनकर खड़े रहे।’`
वीरेंद्र सहवाग ने दी ऑस्ट्रेलिया को बधाई
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। वह इस जीत के हकदार हैं। भारत ने अश्विन को टीम से बाहर करके बड़ी गलती कर दी, वह ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा करते, टीम के टॉप ऑर्डर को बेहतर करने की जरूरत है बड़ी चैंपियनशिप जीतने के लिए वैसी सोच होना जरूरी है।’