Syed Mushtaq Ali Trophy 2019: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के राउंड 5 का ग्रुप डी के मैच बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच को बंगाल ने 107 रनों के भरी अंतर से जीत लिया। इस मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रहे। सहा ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। अपनी शतकीय पारी में सहा ने मात्र 62 गेंदों में 16 चौके और पांच सिक्स की मदद से 129 रन ठोके। ये सहा का अब तक का टी20 क्रिकेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बंगाल का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सहा के तूफानी शतक की वजह से सही साबित हुआ। बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 234 रन बनाए। बंगाल के लिए सहा के अलावा विवेक सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदों में 5 चौके और तीन सिक्स की मदद से 49 रन बनाए। अरुणाचल प्रदेश के लिए अखिलेश सहानी ने तीन सैम्स आलम, अंकित सिंह और तेची डोरिअ ने एक-एक विकेट चटकाए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद वे कुछ खास नहीं कर पाए। अरुणाचल प्रदेश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाए। अरुणाचल के लिए डोरिअ ने 43 और क्षितिज शर्मा ने 54 रन बनाए। बता दें रिद्धिमान साहा द्वारा टी-20 क्रिकेट में लगाया गया यह दूसरा शतक है। इससे पहले रिद्धिमान साहा ने साल 2014 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ फाइनल में लगाया था। अबतक टी-20 में रिद्धिमान साहा ने 179 मैच खेले हैं और 2862 रन बनानें में सफलता पाई है। टी-20 में रिद्धिमान साहा का औसत 23.65 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 129.67 का है।