भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के सफर के दौरान बुधवार को अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराया लेकिन इस युवा पहलवान को अंतिम चार के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि वह अब भी पेरिस ओलंपिक के कोटा और कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी। पंघाल को महिला 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की वेनेसा केलादजिन्सकाया के खिलाफ तकनीकी अंक के आधार पर 4-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियन को दी मात

दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन पंघाल ने सीनियर स्तर पर अच्छी तरह से अपने पैर जमाए हैं। यहां भी उन्होंने अपने पहले तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि अन्य भारतीयों को अपने वर्गों में हार का सामना करना पड़ा। पंघाल पैरिश के खिलाफ पहले क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले में एक समय 0-2 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके बाद जबरदस्त वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की।

पंघाल ने अगले दौर में पोलैंड की रोकसाना मार्ता जेसिना को सिर्फ एक मिनट और 38 सेकेंड में तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और फिर तटस्थ खिलाड़ी के रूप में खेल रही रूस की नतालिया मालीशेवा को 9-6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

अन्य महिला रेसलर्स ने किया निराश

हालांकि मनीषा (62 किग्रा), प्रियंका (68 किग्रा) और ज्योति ब्रेवाल (72 किग्रा) को हार का सामना करना है और अब टूर्नामेंट में इनकी उम्मीदें इन्हें हराने वाले खिलाड़ियों के नतीजे पर निर्भर करेंगी। भारत के सभी 10 पुरुष फ्री स्टाइल पहलवान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे ओलंपिक कोटा हासिल करने या गैर ओलंपिक वर्गों में पदक जीतने में नाकाम रहे। भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किए जाने के कारण भारत के सभी पहलवान यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग के ध्वज तले चुनौती पेश कर रहे हैं।

एशियन गेम्स से मिली खुश खबरी

वहीं एशियन गेम्स में भी बुधवार को भारत को बड़ी खुशखबरी मिली। भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता। पूल सी के दूसरे मैच में भारत का सामना रिपबल्कि ऑफ कोरिया से था। भारत ने बड़ा उलटफेर करते हुए 3-2 से यह मुकाबला अपने नाम किया। कोरिया के खिलाफ भारत की यह जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है क्योंकि कोरिया ने पिछले एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। रैंकिंग के लिहाज से भी कोरिया भारत से काफी मजबूत टीम है। भारत रैंकिंग में 73वें स्थान पर हैं वहीं कोरिया 27वें स्थान पर हैं।

भाषा इनपुट के साथ