Yogeshwar Dutt vs Brijbhushan Singh: कुछ समय पहले तक पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। अब पहलवान आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप का खेल, खेल रहे हैं। एक और वह पहलवान हैं जो कि धरने पर बैठे थे और दूसरी ओर वह जो राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक के बीच शुरू हुई ट्विटर की जंग में अब तक कई गंभीर मामले सामने आए हैं.
योगेश्वर दत्त ने रविवार को लाइव आकर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही साथ योगेश्वर दत्त ने यह भी दावा किया कि उन्होंने हमेशा जूनियर पहलवानों की मदद की और किसी को नहीं दबाया। दत्त के इस दावे पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान रजनीश कुमार और अमित धनखड़ ने सवाल उठाए हैं।
योगेश्वर दत्त के कारण किसी को नहीं मिला मौका
रजनीश ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दावा कि योगेश्वर दत्त ने बृजभूषण सिंह के साथ मिलकर उनके साथ अन्याय किया। रजनीश कुमार ने कहा, ‘योगेश्वर ने कहा कि 2011 में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में उन्होंने एक जूनियर पहलवान का हाथ उठवाया था (जिताया था) लेकिन आप यह भूल गए कि तो आपकी जानकरी के लिए बता दूं एक साल पहले उसी जूनियर पहलवान ने आपका हाथ उठाया था कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल्स में। साल 2010 में एशियन गेम्स से पहले आपकी कमर में चोट लगी थी। आप आखिर तक कहते रहे मैं जाऊंगा-मैं जाऊंगा और फिर मना कर दिया। आपकी की जगह कोई और जा भी नहीं पाया। साक्षी-विनेश ट्रायल्स के लिए समय मांग रही हैं, सच ही तो कह रही हैं, आप जूनियर पहलवानों को क्यों भड़का रहे हो।’
अमित धनखड़ ने भी लगाए आरोप
एशियन और कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुके अमित धनखड़ ने कहा, ‘2014 में कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स की ट्रायल्स नहीं हुई थी। पहली बार हुआ कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए ट्रायल्स नहीं हुए। मैं 65 किलो ग्राम वर्ग में नेशनल चैंपियन था, एशियन चैंपियन था और टीम में जगह का हकदार था। हालांकि किसी और का नाम डाल दिया गया,आप समझ गए होंगे किसी बात कर रहा हूं। मैंने केस किया और मैं जीता भी। फेडरेशन ने तब जवाब दिया कि अब समय निकल गया है और अब कुछ नहीं हो सकता।’