Vinesh Phogat
देश के स्टार पहलवानरेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विनेश फोगाट का कहना है कि जांच की रफ्तार काफी धीमी है लेकिन वह न्याय के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
पहलवानों को उम्मीद थी की कि जल्द मिल जाएगा न्याय
विनेश फोगाट ने कहा, ‘बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और मैं जब जनवरी में धरने पर बैठे थे तब हमें लगा था कि 2-3 दिन में हमें न्याय मिल जाएगा। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें महिला खिलाड़ियों के मान और सम्मान के लिए फिर से धरने पर बैठने होगा।’
धीमी है जांच की रफ्तार
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी लड़ाई केवल एक महीने पुरानी है लेकिन ऐसा लगता है कि हम एक साल से यहां है। इसलिए नहीं क्योंकि हम गर्मी में मच्छरों के बीच रहते हैं, गली के कुत्ते घूमते रहते हैं या फिर रात में हमें साफ बाथरूम नहीं मिलता। हमें यह लड़ाई लंबी लग रही है क्योंकि न्याय की रफ्तार बहुत धीमी है।’
इंसाफ के लिए सब कुछ कुर्बान को तैयार पहलवान
विनेश फोगाट का कहना है कि वह न्याय की लड़ाई के लिए कुछ भी कुर्बान करने को तैयार हैं। विनेश ने कहा, ‘एशियन गेम्स आने वाले हैं, ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी करना है। हमें भारत का प्रतिनिधित्व करना है, मेडल जीतने हैं लेकिन इस समय यह लड़ाई ज्यादा बड़ी है। अगर हम बिना न्याय के लिए उठ गए तो और महिलाएं बिना बोले यह सब सहेंगी।’
विनेश फोगाट के परिवार को सता रही है चिंता
विनेश फोगाट ने बताया कि उनके परिवार को भी इस समय डर लग रहा है। तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन ने कहा, ‘हमारे परिवार वाले डरे हुए हैं। मेरा भाई यहां आता है लेकिन उसे भी मेरी चिंता है। मेरी मां हर समय प्रार्थना करती है। उन्हें कुछ समझ नहीं आता, वह मुझसे पूछती हैं कि क्या कुछ होगा बेटा, मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि हम जीतेंगे।’