रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया । हालांकि बीजेपी सांसद को पोस्को एक्ट में राहत मिल गई है। धरना दे रहे पहलवानों ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है। उन्होंने अब तक अपने आगे के प्लान पर कुछ नहीं कहा है। खिलाड़ी अब खेल की राह पर लौटने की कोशिश में भी है।

एशियन गेम्स में हिस्सा लेना चाहते हैं पहलवान

साक्षी मलिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत बताया कि वह और उनके साथी एशियन गेम्स में हिस्सा लेने चाहते हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी ने कहा, ‘हमने अपील की है कि सेलेक्शन ट्रायल अगस्त में हो ताकी हमें तैयारी के लिए पूरा समय जाए।’ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने सभी खेल फेडरेशन से 30 जून तक अपने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट देने की बात कही है। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगजू में होंगे।

एडहॉक कमेटी कर सकती है ट्रायल्स की तारीख का ऐलान

भारतीय रेसलिंग फेडरेशन का काम देख रही एडहॉक कमेटी इसी हफ्ते के आखिर में एशियन गेम्स के ट्रायल्स की तारीख का ऐलान कर सकती है। शुरुआत में उन्होंने फैसला किया था कि ट्रायल्स इस साल जून के आखिरी में नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में कराए जाएंगे। अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जो पहलवान धरने पर बैठे थे उनकी वेट कैटेगरी के ट्रायल्स बाद में किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं है।

आईओए के सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘ट्रायल्स को लेकर फैसला अगले एक-दो दिन में हो जाएगा। अगर ट्रायल्स छह जुलाई के बाद बाद होते हैं तो वह एड-हॉक कमेटी की जिम्मेदारी नहीं होंगे। उसे लेकर फैसला नई फेडरेशन करेगी। उसे कब, कैसे और कहां ट्रायल्स कराने हैं यह फैसला वही करेगी।’