Bajrang Punia And Sakshi Malik On Wrestlers Protest: 2022 एशियाई खेल चीन के हांग्जो (Hangzhou) में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं। इस बीच पहलवानों के समर्थन में शनिवार 10 जून 2023 को हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत हुई। महापंचायत के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, हम एशियाई खेलों (Asian Games) में तभी खेलेंगे जब यह सारा मुद्दा सुलझ जाएगा।

वहीं बजरंग पूनिया ने भी साफ कर दिया कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान बिके हुए नहीं हैं। बजरंग पूनिया ने दोबारा जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर जाने का भी ऐलान किया। बजरंग पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जून तक का समय लिया है। तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा।

बजरंग पूनिया ने महापंचायत में कहा, ‘जनवरी में धरने के पहले दिन ही बृजभूषण वहां आ गए थे। बिकना या समझौता करना होता तो तभी कर लेते। हम राजनीति नहीं कर रहे हैं। ये बहन-बेटियों के मान-सम्मान की लड़ाई है। 15 जून तक अगर समाधान नहीं हुआ तो दोबारा जंतर मंतर पर बैठेंगे।’ इस बीच पहलावानों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि केंद्र सरकार बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है।

एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of Indian) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नाबालिग ने यौन उत्पीड़न के आरोप वापस ले लिए हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।

बजरंग पूनिया ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक में बातचीत की जानकारी खाप प्रतिनिधि और अपने बड़ों को देंगे। महापंचायत में जो फैसला होगा उसके बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे। महापंचायत में बजरंग पूनिया के अलावा साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान भी पहुंचे।

साक्षी मलिक ने कहा, ‘बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। वह बाहर रहेगा तो डर का माहौल रहेगा। उसे पहले गिरफ्तार करो, फिर जांच करो। हमें समर्थन मिल रहा है। हम सच की लड़ाई लड़ रहे हैं। कुछ फर्जी खबरें भी चलाईं जा रही हैं।’