Wrestling Federation of India: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय रेसलर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। यह खिलाड़ी एशियन गेम्स में हिस्सा लेने चाहते हैं और अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन भी इस मामले में उनका साथ देने को तैयार है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) से संपर्क कर एशियन गेम्स के लिए देश की रेसलिंग टीम का विवरण मुहैया कराने की समयसीमा 15 जुलाई बढ़ाने की मांग की है। पहलवानों ने खेल मंत्रालय से अगस्त में ट्रायल कराने का अनुरोध किया था।

15 जुलाई तक सौंपनी है लिस्ट

आईओए को 15 जुलाई तक सभी वर्गों की सूची ओसीए को सौंपनी है। डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को 30 जून तक अपने संबंधित चयनित खिलाड़ियों के अंतिम सूची जमा करने के लिए कहा है। बजरंग पूनिया सहित विरोध करने वाले पहलवान अब एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्हें शारीरिक फिटनेस हासिल करने के लिए समय चाहिए।

पहलवानों ने एसपीएस तोमर को लिखा पत्र

ये पहलवान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के कारण तैयारी नहीं कर पाये है। पता चला है कि पहलवानों ने शुक्रवार को उप खेल सचिव एसपीएस तोमर को एक पत्र लिखा था और मंत्रालय के अधिकारी ने शनिवार को इस अनुरोध को डब्ल्यूएफआई की तदर्थ निकाय को भेज दिया।

बजरंग ने शुरू किया अभ्यास

तदर्थ समिति जून के अंतिम सप्ताह में ट्रायल कराने का इच्छुक है ताकि सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को दी गई 30 जून की समय सीमा से पहले आईओए को नाम दिए जा सकें। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होगा। मौजूदा एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग ने बहलगर साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने साथी जितेंद्र किन्हा के साथ अभ्यास किया। बजरंग 65 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश करते है अगर ट्रायल की तारीखों को बढ़ाया गया तो उन्हें इस में सुरजीत कलाकल से चुनौती मिल सकती है। सुरजीत 65 किग्रा वर्ग में अंडर 23 एशियाई चैम्पियन हैं।