बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने एफआईआर करने वाली महिला पहलवानों से यौन शोषण के सबूत मांगे हैं। दिल्ली पुलिस इस समय सभी तरह के सबूत एकत्र करने में लगी हुई है ताकी 15 जून को चार्जशीट दायर की जाए। रिपोर्ट तैयार की जा सके। इस बीच खिलाड़ियों से यौन शोषण की तस्वीर और वीडियो मांगी जा रही है। इससे पहले मामले की जांच करने के लिए बनाई गई खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी ने भी महिला पहलवानों से इसी तरह के सबूत मांगे थे।
महिला पहलवानों से मांगे गए सबूत
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक महिला पहलवान ने एफआईआर दर्ज करते हुए बताया था कि 2016 और 2019 के बीच बृजभूषण सिंह ने 21, अशोका रोड स्थित अपने सरकारी घर पर बने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिस में उनका यौन शोषण किया। दिल्ली पुलिस ने सीआरपीसी के सेक्शन 91 के तहत महिला रेसलर्स को नोटिस भेजा जिसका उन्हें एक दिन में जवाब देना था। दिल्ली पुलिस ने घटना का वीडियो सबूत मांगा है।
जबरदस्ती गले लगाने की तस्वीर मांगी गई
वहीं एक और शिकायत में कहा गया कि बृजभूषण सिंह ने मेडल सेरमनी के दौरान 10 से 15 सेकंड तक उनके जबरदस्ती गले से लगाया था। इस दौरान बृजभूषण सिंह ने उनकी छाती पर भी हाथ रखा। पुलिस ने इस घटना की तस्वीर मांगी है।
दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शिकायत करने वाली महिलाओं से घटना की तारीख, समय, फेडरेशन के ऑफिस में बिताए उनके वक्त की समयसीमा, घटनाओं के दौरान कमरे में साथ रहने वाली पहलवानों की जानकारी मांगी है। उन्होंने उस होटेल की भी जानकारी मांगी हैं जहां बृजभूषण से मिलते समय रुकी हुई थीं। साथ ही एफआईआर करने के बाद मिल रही धमकियों के भी वीडियो, ऑडियो, कॉल रिकॉर्डिंग सबूत की मांग की गई है।