Wrestlers vs Delhi Police: बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की दिल्ली पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई। पहलवानों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। ये हंगामा तब शुरू हुआ जब खिलाड़ी धरना स्थल पर सोने के लिए तख्ते लेकर आ रहे थे। बजरंग पूनिया के मुताबिक पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और महिला खिलाड़ियों को गाली दी और धक्का-मुक्की की।

विनेश ने लगाए आरोप

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत्त एक पुलिसकर्मी ने उनके और उनके भाई के साथ गलत व्यवहार किया। उन्होंने पुलिस वालों पर गाली देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अभी हमने खाना भी नहीं खाया था। हम नहा-धोकर आ रहे थे। तभी हमारे फट्टे (लकड़ी के तख्ते) आ रहे थे। आप देखो पानी भरा हुआ है, हमारे पास सोने की जगह नहीं है। तभी पुलिसवाला आया और धक्का देने लगा, वो भी अकेला, उसके साथ कोई महिला कर्मी भी नहीं थी।’

विनेश बोलीं- मारना है तो ऐसे ही मार दो

विनेश ने रोते हुए कहा, ‘बृजभूषण सिंह , जिसने कांड किए हैं वो घर पर बिस्तर पर सो रहा है और हम लकड़ी के तख्ते ला रहे हैं उसमें भी इन्हें दिक्कत है. मारना है तो ऐसे ही मार दो, इतना गिरोगे क्या. पुलिस वाले लड़कियों को धक्का मार रहा है। इस दिन के लिए ही क्या हम मेडल लाए, ऐसा है तो मैं चाहूंगी कि कोई भी खिलाड़ी मेडल लाए ही नहीं।’ ये घटना ऐसे समय सामने आई है जब एक दिन पहले ही पहलवानों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफा दाखिल किया।

डीसीपी ने भी दिया बयान

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा, ‘सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे।उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको मना किया गया। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि पहलवानों ने आधी रात ही गृहमंत्री को चिठ्ठी लिखी है।