महिला पहलवानों की एफआईआर के बाद दिल्ली पुलिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच में लगी हुई है। पुलिस को 15 जून तक चार्जशीट दायर करनी है। ऐसे में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए फेडरेशन ने पांच देशों से भी मदद मांगी है लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि इसका सही समय पर फायदा होगा।
दिल्ली पुलिस ने 5 देशों से मांगी मदद
जिन महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है उनकी शिकायतों में कजाकिस्तान,बुल्गारिया, इंडोनेशिया, मंगोलिया और किर्गिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट्स का जिक्र है। सबूत इकठ्ठा करने की मंशा से दिल्ली पुलिस ने इन पांचों देशों की रेसलिंग फेडरेशन से लिखित रूप में मदद मांगी है। उन्होंने कुछ घटनाओं से जुड़े फोटो और वीडियो की मांगी की है।
15 जून तक मदद नहीं कर सकती अंतरराष्ट्रीय फेडरेशंस
हालांकि इसमें भी एक बड़ा पेच है। न्यूज18 की खबर के मुताबिक इन सभी फेडरेशंस में से कोई भी 15 जून से पहले जानकारी मुहैया नहीं कर सकता है। जबकि दिल्ली पुलिस के पास रिपोर्ट दायर करने के लिए केवल 15 जून तक की ही समयसीमा है। 15 जून के बाद विदेशों से मिले विवरण को सप्लीमेंट्री आरोप पत्र में दाखिल कर सकती है।
चार जुलाई को होंगे WFI चुनाव
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव चार जुलाई को कराने की योजना बनाई है और इसके लिए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात जून को आंदोलनकारी पहलवानों के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून को कराए जाएंगे लेकिन यह स्पष्ट था कि इस समय सीमा का पालन करना मुश्किल होगा क्योंकि डब्ल्यूआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के लिए 21 दिन का नोटिस देना जरूरी है।