आेलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त ने जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को उनके सैनिकाें को लेकर दिए बयान के लिए आड़े हाथों लिया है। योगेश्‍वर ने टि्वटर के जरिए कन्‍हैया पर हमला बोलते हुए उन्‍हें ‘नाग’ कहा है। योगेश्‍वर ने टि्वट में लिखा,’ कुछ लोगों ने नाग को दुध पिलाया है जो अब हमारे फ़ौजी भाईयों पर इल्ज़ाम लगा कर उन पे ज़हर उगल रहा है।’ उन्‍होंने यह टि्वट नौ मार्च को किया है। इसे अब तक 979 बार रिट्वीट किया जा चुका है।

कन्‍हैया कुमार ने आठ मार्च को महिला दिवस पर भाषण में कहा था कि कश्‍मीर में भारतीय सैनिक रेप करते हैं। इस भाषण का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद कन्‍हैया को सफाई भी देनी पड़ी थी। उन्‍होंने कहा था कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। वहीं उनके भाषण के खिलाफ कानपुर में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

Read Alsoकांग्रेसियों ने लगाए पोस्‍टर- कन्‍हैया हम शर्मिंदा हैं, तू भारत में जिंदा है

इससे पहले योगेश्‍वर दत्‍त ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश विरोधी नारेबाजी पर भी कड़ा एतराज जताया था। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को शहीद कहे जाने पर उन्होंने पूछा, ‘अफजल को शहीद कहेंगे तो हनुमनथप्पा को क्या कहेंगे।’

Read AlsoJNU विवाद: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने पूछा- अफजल शहीद तो हनुमनथप्पा को क्या कहेंगे?