Wrestler Protest: बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। दो दिन पहले शिकायत की गई थी जिसपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। जिन महिलाओं ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत की उसमें एक नाबालिग भी शामिल है। ऐसे में पोस्को एक्ट बनता है। बजरंग पूनिया ने बताया कि वो तबतक नहीं लौटेंगे जब तक कि बृजभूषण गिरफ्तार नहीं होते ।
सात महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा, ‘तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक हमें न्याय नहीं मिला है इसलिए हम फिर से धरना कर रहे हैं। हम न्याय चाहते हैं। एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है। हम तीन महीने से मानसिक तौर पर परेशान हैं। हम अपना घर परिवार सब दांव पर लगाकर यहां आए हैं। ये हमारी लड़कियों के सम्मान की बात है। हम इस उम्मीद पर टिके हैं कि हमें इंसाफ मिलेगा।
‘ साक्षी मलिक ने आगे कहा, ‘सात लड़कियों ने सीपी के पुलिस स्टेशन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। शिकायत करने वालों में एक माइनर भी है जिसका पोस्को एक्ट बनता है फिर भी कुछ नहीं हो रहा है।’
जंतर-मंतर पर जमे रहेंगे पहलवान
साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें जांच कमेटी की रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा, ‘सब लोगों को लगने लगा है कि हम झूठे थे हमारी शिकायत झूठी थी। हमें बदार्श्त नहीं हो रहा है। लोग हमें झूठा दिखा रहे हैं ये हमें पसंद नहीं है। इसलिए हम यहां आए हैं। हम जितना हो सके यहीं रहेंगे। यही सोएंगे, खाएंगे जब तक कि वो गिरफ्तार न हो जाए हम कहीं नहीं जाएंगे।’ पहलवानों का ये भी आरोप है कि उन्हें जंतर-मंतर पर धरने की मंजूरी नहीं मिली है इस कारण मजबूरी में उन्हें वहीं फुटपाथ पर ही रात गुजारनी पड़ी।