WPL Mega Auction Remaining Slots, Purse Amount: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन गुरुवार 27 नवंबर 2026 को नई दिल्ली में होगा। इस बार 277 खिलाड़ियों की किस्मत ऑक्शन टेबल में दांव पर होगी। जिसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से सिर्फ अधिकतम 73 खिलाड़ियों की किस्मत ही खुलने वाली है, क्योंकि खाली स्लॉट 73 ही हैं। एक टीम को कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी अपने स्क्वाड में पूरे करने होंगे।

WPL Mega Auction 2026 LIVE Streaming And Telecast Details: Watch Here

विश्व विजेता खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

वहीं भारतीय महिला टीम की विश्व विजेता खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में नजर रहेगी। अधिकतम बेस प्राइस 50 लाख रुपए का रखा गया है। जिसमें विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा शामिल हैं और उन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर होने वाली है। गौरतलब है कि यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति को रिटेन नहीं किया था।

50 लाख के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बेस प्राइस है 40 लाख रुपए जिसमें पॉवर हिटर किरण नवगिरे शामिल हैं। इस धाकड़ बैटर के लिए सभी टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। फिर है 30 लाख रुपए बेस प्राइस जिसमें विश्व कप विजेता खिलाड़ी तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, स्पिनर श्री चरणी और स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा शामिल हैं।

दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, राधा यादव समेत 15 में से 9 विश्व विजेता प्लेयर रिलीज; यह है सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

इन तीनों खिलाड़ियों पर भी टीम ताबड़तोड़ बोलियां लगा सकती हैं। इनके अलावा युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा का बेस प्राइस 10 लाख है और उनके लिए भी इस बार अच्छी बोली लग सकती है। वहीं विदेशी खिलाड़ी मेग लैनिंग, एलिसा हीली, एमेली कर, लॉरा वोल्वार्ट और सोफी एक्लेस्टोन पर भी नजरें होंगी।

किस टीम के पास कितनी रकम और खाली स्लॉट

टीमशेष पर्स (INR)उपलब्ध स्लॉटविदेशी स्लॉट
दिल्ली कैपिटल्स5.70 करोड़134
गुजरात जायंट्स9.00 करोड़164
मुंबई इंडियंस5.75 करोड़134
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6.15 करोड़145
यूपी वॉरियर्स14.50 करोड़176

सभी 5 टीमों की रिटेंशन लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स

एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कैप, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, निकी प्रसाद

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, हैली मैथ्यूज, नेट सीवर ब्रंट, जी कमालिनी

आरसीबी

स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल

यूपी वॉरियर्स

श्वेता सेहरावत

गुजरात जायंट्स

एश्लेग गार्डनर, बेथ मूनी