WPL 2026 Auction UP Warriorz squad full list: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) में यूपी वॉरियर्स ने 17 खिलाड़ियों को जोड़ा। फ्रेंचाइजी 14.50 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन में उतरी थी। उसने 14.35 करोड़ रुपये खर्च किए। फ्रेंचाइजी ने केवल श्वेता सहरावत को रिटेन किया था। टीम ने दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। इसके लिए उसने आरटीएम का इस्तेमाल किया। वह पहले भी यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं। इसके अलावा उसने शिखा पांडे को उसने 40 लाख रुपये के बेस प्राइस से 6 गुणा ज्यादा कीमत देकर अपने साथ जोड़ा। उन्हें 2.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।

यूपी वॉरियर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

दीप्ति शर्मा (3.20 करोड़), सोफी एक्लेस्टोन (85 लाथ), मेग लैनिंग (1.90 करोड़), फीबी लिचफील्ड (1.20 करोड़ रुपये), किरण नवगिरे (60 लाख), हरलीन देओल (50 लाख), क्रांति गौड़ (50 लाख), आशा सोभना (1.10 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख), शिखा पांडे (2.40 करोड़), शिप्रा गिरी (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख), तारा नॉरिस (10 लाख), क्लो ट्रायोन (30 लाख), सुमन मीना (10 लाख), गोंगडी त्रिशा (10 लाख), प्रतीका रावल (50 लाख)।

यूपी वॉरियर्स विमेंस रिटेन प्लेयर्स

श्वेता सहरावत।

मेगा ऑक्शन में 40.8 करोड़ में 23 विदेशी समेत 67 खिलाड़ी बिकीं; दीप्ति शर्मा सबसे महंगी, ये है पूरी लिस्ट

यूपी वॉरियर्स स्क्वाड

श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा (3.20 करोड़), सोफी एक्लेस्टोन (85 लाथ), मेग लैनिंग (1.90 करोड़), फीबी लिचफील्ड (1.20 करोड़ रुपये), किरण नवगिरे (60 लाख), हरलीन देओल (50 लाख), क्रांति गौड़ (50 लाख), आशा सोभना (1.10 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख), शिखा पांडे (2.40 करोड़), शिप्रा गिरी (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख), तारा नॉरिस (10 लाख), क्लो ट्रायोन (30 लाख), सुमन मीना (10 लाख), गोंगडी त्रिशा (10 लाख), प्रतीका रावल (50 लाख)।

रिलीज प्लेयर्स

दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, अंजलि सरवानी, आरुषि गोयल, चमारी अथापट्टू, चिनेल हेनरी, गौहर सुल्ताना, किरन नवगिरे, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश।