WPL 2026 Auction Royal Challengers Bengaluru squad: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में गुरुवार (11 नवंबर) को स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने 12 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। टीम ने राधा यादव और अरुंधति रेड्डी जैसी खिलाड़ियों को चुना। फ्रेंचाइजी के लिए सबसे महंगी खिलाड़ी इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल रहीं। बेल को आरसीबी ने 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
जॉर्जिया वोल (60 लाख), नादिन डी क्लर्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (20 लाख), अरुंधति रेड्डी (75 लाख)। पूजा वस्त्रकार (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख), गौतमी नाइक (10 लाख), कुमार प्रथ्योषा (10 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख)।
रिटेन खिलाड़ी
स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल।
डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए आरसीबी की टीम
स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, कुमार प्रत्यूषा, दयालन हेमलता।
रिलीज खिलाड़ी
डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, प्रमिला रावत, वीजे जोशीथा, राघवी बिष्ट, जगरवी पवार, चार्ली डीन, किम गार्थ और हीथर ग्राहम।
