वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए आयोजित नीलामी में पहली बोली ही अनसोल्ड रह गई। छह बार की विश्व चैंपियन और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली पर किसी ने दांव नहीं लगाया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

वहीं, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की विजेता और भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ रुपये में फिर से यूपी वॉरियर्स की हो गईं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें RTM कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदा।

वैसे शुरुआत में जब दीप्ति शर्मा का नाम पुकारा गया था तो थोड़ी देर तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। एक समय ऐसा लगा कि क्या दीप्ति शर्मा भी अनसोल्ड रह जाएंगी, लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स आगे आई। दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

कुछ सेकंड बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दीप्ति के लिए 50 लाख रुपये की पहली बोली लगाई। इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करने की बात कही। दिल्ली कैपिटल्स ने 3.2 करोड़ रुपये का प्राइस तय किया। इस प्राइस पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी मुहर लगा दी और दीप्ति शर्मा फिर से अपनी पुरानी टीम में पहुंच गईं।

तीन करोड़ में बिकीं एमेलिया केर

मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर को तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा, जबकि गुजरात जायंट्स ने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को दो करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी वॉरियर्स के पास नीलामी के लिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये का पर्स था।

अंग्रेज स्पिनर पर 85 लाख की बोली

यूपी वॉरियर्स ‘राइट टू मैच’ कार्ड का फिर इस्तेमाल करके इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन को 85 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि गुजरात जायंट्स ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 60 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला।

WPL 2026 प्लेयर ऑक्शन में बिकीं प्रमुख क्रिकेटर

खिलाड़ी (देश)WPL टीमबेस प्राइसकितने में बिकीं
दीप्ति शर्मा (भारत)यूपी वॉरियर्स (RTM)50 लाख रुपये3.2 करोड़ रुपये
एमेलिया केर (न्यूजीलैंड)मुंबई इंडियंस50 लाख रुपये3.0 करोड़ रुपये
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)गुजरात जायंट्स50 लाख रुपयेदो करोड़ रुपये
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)यूपी वॉरियर्स50 लाख रुपये1.9 करोड़ रुपये
लॉरा वोलवार्ट (साउथ अफ्रीका)दिल्ली कैपिटल्स30 लाख रुपये1.1 करोड़ रुपये
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)यूपी वॉरियर्स50 लाख रुपये85 लाख रुपये
भारती फुलमाली (भारत)गुजरात जायंट्स30 लाख रुपये70 लाख रुपये
रेणुका सिंह (भारत)गुजरात जायंट्स40 लाख रुपये60 लाख रुपये
चिनले हेनरी (वेस्टइंडीज)दिल्ली कैपिटल्स30 लाख रुपये1.3 करोड़ रुपये
फीबी लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)यूपी वॉरियर्स50 लाख रुपये1.2 करोड़ रुपये
एन चरणी (भारत)दिल्ली कैपिटल्स30 लाख रुपये1.3 करोड़ रुपये
स्नेह राणा (भारत) दिल्ली कैपिटल्स30 लाख रुपये50 लाख रुपये
हरलीन देओल (भारत) यूपी वॉरियर्स50 लाख रुपये50 लाख रुपये
राधा यादव (भारत)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु30 लाख रुपये65 लाख रुपये
किरण नवगिरे (भारत)यूपी वॉरियर्स40 लाख रुपये60 लाख रुपये